जयपुर। शहर में स्थित पुलिस हेडक्वॉर्टर में शुक्रवार को 20 अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेंक के एक अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं। जिन्होंने 8 सितंबर ऑफिस में काम किया था। गौरतलब है कि पीएचक्यू से एक दिन पहले कुल 100 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 20 संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है।
वहीं जयपुर में आज कुल 115 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14116 पहुंच चुकी है। साथ ही जयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के बीच लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। अब तक कुल 8750 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा देखें तो 31 अगस्त को जयपुर में कुल 10791 पॉजिटिव केस थे। जिसके बाद 11 दिन में अब तक कुल 3325 केस सामने आ चुके हैं। जिसके कारण कुल आंकड़ा बढ़कर 14116 पर पहुंच चुका है। हर दिन 300 से ज्यादा पॉजिटिव केस सिर्फ जयपुर में रिपोर्ट किए गए।
इन क्षेत्रों में आ रहे संक्रमित
जयपुर में आदर्श नगर, अजमेर रोड, अंबाबाड़ी, आमेर, बगरू, बनीपार्क, बापूनगर, बस्सी, भांकरोटा, ब्रह्मपुरी, चाकसू, चांदपोल, दुर्गापुरा, गांधीनगर, गोनेर रोड, गोपालपुरा, गोविंदगढ़, हरमाढ़ा, हसनपुरा, जगतपुरा, जामडोली, जवाहरनगर, झालाना, झोटवाड़ा, जेएलएन रोड, खोनागोरियान, लालकोठी, लुनियावास, महेश नगर, मालवीय नगर, मानक चौक, मानसरोवर, मुरलीपुरा, फुलेरा, राजापार्क, रामगंज, रेनवाल, सांगानेर, शास्त्रीनगर, सीकर रोड, सिंधी कैंप, सिरसी रोड, सीतापुरा, सोडाला, टोंक रोड, वैशाली नगर, विद्याधर नगर पर लगातार नए केस सामने आ रहे हैं।
निगम के छह जोन में कोरोना वायरस के कारण काम ठप
निगम में कोरोना ने जोन स्तर पर कामकाज को अटका दिया है। दरअसल छह जोन के अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। केवल सांगानेर और मानसरोवर जोन में ही अफसर-कर्मचारी रोजाना काम कर पा रहे हैं। जोन कार्यालय के अधिकतर अफसर कर्मचारी गायब हैं।
पड़ताल में आया आमेर जोन उपायुक्त प्रियवृत सिंह चारण, हवामहल जोन उपायुक्त वेस्ट सुरेन्द्र यादव, मोतीडूंगरी जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी, हवामहल जोन ईस्ट उपायुक्त रामकिशोर मीणा, उपायुक्त रामकिशोर मेहता, सिविल जोन उपायुक्त ममता नागर और विद्याधर नगर जोन उपायुक्त करणी सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।