लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा कोरोना से सावधानियां बरतने के लिए आमजन को किया प्रेरित

सवाई माधोपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और एहतियाती उपायों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। लॉक डाउन के दौरान ब्यूरो द्वारा आमजन को कॉलिंग एवं एसएमएस के साथ सोशल मीडिया माध्यम जरिये संदेश भिजवाये जा रहे हैं।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा बताया कि इस अभियान के तहत प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जयपुर द्वारा प्रतिदिन टेलीफोन कॉलिंग और एसएमएस तथा व्हाट्सएप के लिए अलग-अलग संदेश तैयार करता है। इन संदेशो में सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान उठाए गये विभिन्न कदमों और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए किये गये उपायों की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाता है।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा अब तक केन्द्र सरकार लॉक डाउन के दौरान जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं किसानों को फसल की कटाई के लिए दी गई छूट के बारे में भी आम जन तक संदेश दिया जा रहा है। साथ ही बार-बार हाथों को साबुन से धोने व मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। आमजन को कॉलिंग के जरिये लॉकडाउन का पूरा पालन संक्रमण को रोकने में सक्षम है। इसलिए घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। साथ ही कोई भी समस्या होने पर हैल्प लाइन नंबर 104,108 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करने की अपील की।