Rahul Gandhi Rajasthan visit today: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के जानें सियासी मायने

कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहे। राहुल ने 4 जिलों में सभाएं की है। पहले हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और गंगानगर में किसान महापंचायतों को संबोधित कर सरकार को घेरा है। शनिवार को राहुल गांधी की किशनगढ़ के रूपनगढ और मकराना में महापंचायत रही। रूपनगढ़ से राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। आज किशनगढ़ के रूपनगढ और मकराना में किसानों को संबोधित किया है।
राहुल गांधी का सुरसुरा मंदिर जाकर पूजा अर्चना करना बड़े वोट बैंक को अपने पाले में लाना है। किसान और जाट कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहा है। नागौर में जाट और किसान राजनीति का गढ़ माना जाता है। बताया जा रहा है कि सॉफ्ट हिंदुत्व मॉडल के तहत राहुल गांधी “टैंपल रन” की तरफ लौटे हैं। जानकारों का कहना है कि राहुल का दो दिन का दौरा कई तरह के सियासी समीकरण बनाएगा।
प्रदेश में छाए सियासी संकट के बाद पहली बार राहुल गांधी एक मंच पर दिखे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ आने से कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राहुल गांधी का 13 फरवरी को अजमेर के रूपनगढ़ और मकराना में महापंचायत में किसानों को साधने की कोशिश की। बता दें कि राहुल गांधी के दो दिवसीय प्रदेश दौरे में आयोजित सभाओं में सचिन पायलट को जगह मिली है। इससे आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी सियासी समीकरण पलट सकते हैं।