
राजस्थान में 2 दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी
बूचड़खाने भी रहेंगे बंद, सरकार ने जारी किया आदेश
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेशभर में 28 अगस्त (पर्युषण पर्व) और 6 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) को सभी नॉनवेज व अंडे की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। अब तक इन पर्वों पर केवल बूचड़खाने और मांस-मटन की दुकानें ही बंद रखी जाती थीं, लेकिन इस बार पहली बार अंडे बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है। धार्मिक संगठनों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जयपुर में सबसे बड़ा असर
नगर निगम जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, केवल राजधानी में ही एक हजार से ज्यादा ठेले और दुकानें अंडे बेचने का काम करती हैं। आदेश के बाद इन सभी पर दो दिनों तक रोक लागू रहेगी।
आदेश का उद्देश्य
सरकार का कहना है कि इस कदम से धार्मिक पर्वों पर सद्भाव और पवित्रता का माहौल बनाए रखने में मदद मिलेगी। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि अचानक मिले इस आदेश से उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा।
राजस्थान सरकार के इस नए आदेश से नॉनवेज कारोबारियों और अंडा विक्रेताओं पर सीधा असर पड़ेगा। यह पहली बार है जब अंडे की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में सरकार इस पाबंदी को स्थायी स्वरूप देती है या इसे केवल विशेष पर्वों तक ही सीमित रखती है।