
गंगापुर सिटी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन 5 अगस्त से 6 अगस्त तक आरसीए के स्टेट पैनल अंपायर्स का रिफ्रेशर सेमिनार का आयोजन जयपुर के पांच सितारा क्लार्क आमेर होटल में कर रहा है। इस सेमिनार में स्थानीय निवासी और बीसीसीआई के राष्ट्रीय पैनल के अंपायर श्री गजानन्द वशिष्ठ फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
इस सेमिनार में वशिष्ठ अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी और आईपीएल अंपायर तपन शर्मा के साथ स्टेट पैनल अंपायर्स को अंपायरिंग के गुर सिखाएंगे और अंपायरिंग की नवीनतम तकनीक, नियमों में बदलाव के बारे में बताएंगे। गौरतलब है कि वशिष्ठ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़ में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत है। वशिष्ठ के फैकल्टी मेंबर नियुक्त होने पर शिक्षा विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।