ऊर्जा मंत्री को रीन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड ने सौंपा आशय पत्र
जयपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला से सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी, रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री प्रमोद सिंह चौहान ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19 राहत कोष) में 50 लाख रुपये का सहयोग एवं प्रदेश के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की राहत सामग्री देने का आशय पत्र सौंपा। कम्पनी द्वारा राहत सामग्री के तहत राज्य में कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर तबके के परिवारों को सूखा राशन, हाइजैनिक किट्स आदि प्रदान कर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।