जयपुर: मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने 26 जनवरी को एस एम एस स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय Republic Day Celebration– 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। शासन सचिवालय में सोमवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रम से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से विभागवार बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।
Republic Day Celebration
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और मास्क का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्थाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, परेड, साफ सफाई, मंच की व्यवस्था, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के भी अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
श्री आर्य ने कहा कि सभा स्थल की सुरक्षा, यातायात तथा पाकिर्ंग की व्यवस्था व मुख्य इमारतों पर सजावट और रोशनी की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाए तथा जनपथ पर समान प्रकार की रोशनी की जाये। उन्होंने अतिथियों के प्रवास, पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों की सूची तैयार करने तथा राजभवन में एट होम से संबंधित व्यवस्थाओं को भी शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये।
Read Also: राज्यपाल और केन्द्रीय रक्षा मंत्री (Minister) की मुलाकात
इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, पुलिस, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, स्टेट मोटर, शिक्षा, पुरातत्व तथा स्वायत्त शासन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel