संविदा पर सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता, आवेदन 8 अप्रैल तक आमंत्रित

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 3 पद स्वीकृत किये गये है, जो वर्तमान में रिक्त है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि स्वीकृत एवं रिक्त पदो के लिए कार्मिक विभाग के परिपत्र एफ 17(10) डी.ओ.पी./ए-द्वितीय/94 दिनांक 8 फरवरी 2018 की प्रावधानों की पालना में सेवानिवृत कर्मचारी को संविदा पर विŸाीय वर्ष 2020-21 तक अथवा रिक्त पदो ंके भरने से पूर्व दोनो में से जो भी पहले हो, कर्मचारियों की संविदा सेवाएंे उक्त पदो पर निम्नानुसार प्राथमिकता के आधार पर ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के विभागों से सेवानिवृत समान संवर्ग के कर्मचारीगण, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं हुई है, ऐसे इच्छुक कर्मचारीगण निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि संलग्न किए जाने दस्तावेजों में सेवानिवृŸिा के समय मूल वेतन बाबत एलपीसी, पी.पी.ओ., स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, कार्मिक के विरूद्ध प्राथमिक / विभागीय जांच नहीं होने अथवा कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, वेतन निर्धारण प्रमाण-पत्र जिसमें ग्रेड-पे अंकित हो।
उन्होंने बताया कि उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर से प्राप्त आदेशों / निर्देशों के अध्ययधीन प्रभावी रहेगी। उक्त पदों पर सेवाओं का पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अन्तर्गत देय होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 8 अप्रैल तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत करें, इसके उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।