गुजरात के सूरत से 60 किलोमीटर दूर कोसांबा में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को डंपर ने कुचल दिया। इनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 5 साल की एक बच्ची भी शामिल है। मरने वाले सभी मजदूर थे, जो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात किम. मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर संतुलन खो बैठा और फुटपाथ पर चढ़ गया, जहां मजदूर सो रहे थे। स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डंपर गन्ना लदे ट्रैक्टर से टकरा गया। इसके बाद डंपर के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने डंपर के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में बांसवाड़ा के भगतपुरा गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं, गराडखोर गांव के एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। बाकी मृतकों में डोलपुरा, माल और भीमपुरा गांव के लोग शामिल हैं।
हादसे में मारे गए 15 लोगों में 10 की पहचान हो गई है। इनके नाम सफेसा फ्यूसय, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा और चढ़ा बाल थे। हादसे में 2 साल की बच्ची और एक साल के बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं 6 महीने की एक बच्ची की जान बच गई। हादसे के बाद लाशों के ढेर के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के मां-पिता की मौत हो गई।