गिरदावर, पटवारी, पीईओ क्षेत्र में चलाएं कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान- एसडीएम

कोरोना बचाव एवं जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न
करौली।
पंचायत समिति संभागार में कोरोना वायरस बचाव एवं जागरूकता प्रशिक्षण उप जिला कलेक्टर देवेन्द्र सिंह परमार की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गिरदावर, पटवारी, पीईओ, सरपंच को विस्तार से प्रदान किया गया, जिसमें विकास अधिकारी नीरज शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. भुवनेश बंसल, डीपीएम आशुतोष पांडेय, वीपीएम मुकेश चतुर्वेदी सहित गिरदावर, पटवारी, पंचायत प्रसार अधिकारी की मौजूद रहे।
उप जिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह परमार द्वारा सभी से कहा कि कोरोना वायरस राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। इस आपदा के समय में समाज को जागरूक करना एवं वायरस के बारे स्वयं को समझना जरूरी है। वायरस से बचाव किसी एक विभाग का काम नहीं है। सभी विभाग एवं जनमानस व समाज की जागरूकता ही इस वायरस से बचाव करेगी, इसलिए आप सभी अनावश्यक 50 से अधिक लोग एकत्रित न हो व अनावश्यक विभागों में चक्कर न काटे। इस आपदा के समय आप सभी सचेत रहें एवं लोगों को जागरूक करें। बचाव ही इसका सबसे बडा उपाय है। कम से कम लोगों के सम्पर्क में आयें। साफ.-सफाई स्वयं की एवं परिवार की, मौहल्ले की अथवा गांव की पूरे ध्यान से कराएं, जिससे संक्रमण की वजह समाप्त हो जाये।
विकास अधिकारी सुश्री नीरज शर्मा ने सभी से साफ.-सफाई, स्वच्छता आदि के बारे में बार-बार हाथ को धोने के बारे में बतलाया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली डॉ. सतीष चंद मीना ने बाहर से आने वाले छात्र अथवा परिजन की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम एवं सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी को देने के लिये कहा। डॉ. भुवनेश बंसल ने सभी को वायरस के चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा ही महत्वपूर्ण है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो 15 दिन तक उसको पृथक रखें एवं उसके परिजन उससे दूरी बनाये रखें एवं मास्क को प्रयोग करें। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आशुतोष पाण्डेय ने पीपीटी के माध्यम से कोरोना वायरस कोविद-19 की विस्तृत जानकारी सभी को दी।