नॉनवेज पार्टी मामले में जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल तालाब की ढाणी, हिंगोटिया में सामने आए नॉनवेज पार्टी विवाद में जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। स्कूल परिसर की चारदीवारी से सटी जगह पर सैकड़ों खाली शराब की बोतलें मिलने से मामला और गंभीर हो गया है। शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। अब निलंबित प्रिंसिपल को चार्जशीट जारी करने की तैयारी की जा रही है।
यह मामला सोमवार को उस समय उजागर हुआ था, जब स्कूल परिसर में नॉनवेज भोजन पकाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि स्कूल समय के दौरान विद्यार्थियों को छुट्टी देकर कक्षाओं पर ताले लगा दिए गए थे। इसके बाद स्कूल परिसर में रसोइये द्वारा गैस चूल्हे और पारंपरिक चूल्हे पर नॉनवेज भोजन तैयार किया जा रहा था, जो विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
Read More: विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। जांच टीम मंगलवार को स्कूल पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान रसोइये इंदरराज सहित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। नॉनवेज भोजन की जगह आलू-गोभी की सब्जी रख दी गई और चूल्हा हटाकर परिसर की सफाई की गई थी।
जांच के दौरान स्कूल की चारदीवारी से सटी जमीन पर बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिलने से यह स्पष्ट हुआ कि परिसर में अनुशासनहीन गतिविधियां हो रही थीं। सभी तथ्यों के आधार पर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक देवीलाल मीणा ने बताया कि प्रधानाध्यापक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और जांच रिपोर्ट में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। अब विभागीय प्रक्रिया के तहत जल्द ही चार्जशीट जारी की जाएगी।
