गंगापुर सिटी। जहां एक तरफ कोरोना से सुरक्षा के चलते लॉक डाउन की वजह से हर कोई अपने घरों में है। हर किसी का कार्य प्रभावित हो रहा है। घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीनिवास मील स्थित विवेकानंद संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अपनी रोज की पढ़ाई कर रहे हैं। जिस दिन से लॉक डाउन घोषित हुआ तभी से विद्यार्थियों का संपर्क उनके अध्यापकों से ऑनलाइन जोड़ दिया गया। विवेकानन्द स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों के साथ लगातार सम्पर्क बना रहा है। छात्र-छात्राओं का समय खराब न हो उसके लिए उन्हें व्हाट्सएप्प के माध्यम से कार्य दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कार्य को उसी दिन जांचा भी जाता है। गलतियों को बताकर सुधार करवाया जाता है। वहीं किसी विद्यार्थी को किसी टॉपिक में समस्या है तो उसे वीडियो कॉल के जरिये भी समझाया जाता है। विवेकानन्द स्कूल ने टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठाया है। ज्यादातर विद्यार्थियों के माता-पिता ने इस कार्य में सहयोग किया है। बच्चों के माँ-बाप इस बात से खुश भी हैं। इससे माँ-बाप को भी अपने बच्चे की दैनिक प्रोग्रेस का पता चल रहा है। साथ ही समय का सदुपयोग हो रहा है। विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान विषयों पर महत्वपूर्ण कार्य दिए जाते हैं। वहीं बोर्ड कक्षाओं को भी स्कूल अध्यापक द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। निदेशक अजय सिन्हा का कहना है कि टेक्नोलॉजी का सदुपयोग विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।