Assistant Radiographer पद पर 750 अभ्यर्थियों का चयन

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सहायक रेडियोग्राफर (Assistant Radiographer) भर्ती-2020 के तहत कुल 750 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। बोर्ड के सचिव ने बताया कि सहायक रेडियोग्राफर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 959 पदों के विरूद्ध 732 और अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 99 पदों के विरूद्ध 18 अभ्यर्थियों का चयन किया है। इस परिणाम की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइटइ www.rsmssb.rajasthan.gov.in  पर देखी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान के लिए पैरा मेडिकल संवर्ग के सहायक रेडियोग्राफर (Assistant Radiographer) पदों की ये भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2020 में शुरू की गई थी एवं 12 जून, 2020 को बोर्ड ने इसकी विज्ञप्ति जारी की थी।