
जयपुर. के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आमेर के ढांड ग्राम निवासी जगदीश मीणा (50) पुत्र किशन लाल के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, जगदीश सुबह अपने एक परिचित से मिलने के लिए घर से निकले थे। करीब 7 बजे प्रेम नगर के पास कच्चे रोड किनारे मिट्टी में उनका शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जेएनयू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।
एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
Read More: 50% टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 508 अंक टूटा
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और पुलिस ने मौका-मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।