बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान के रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना राज्य भर में घुमेंगे रथ

झालावाड़। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान झालावाड् जिले की झालरापाटन पंचायत समिति में कारवां रथ को मुख्य आयोजना अधिकारी चतुवर्ग मालपानी, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग विक्रम पोसवाल ने जिला परिषद् कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों में ग्राम भ्रमण के लिए रवाना किया।बाल पखवाड़ा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर अभियान 33 जिलों में चलाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय समारोह में हरी झण्डी दिखाकर की गई थी। अभियान समन्वयक सीताराम गुर्जर ने बताया कि अभियान रथ झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 3 दिवस तक भ्रमण कार्य करेगा साथ ही भ्रमण के दौरान बच्चों की ग्राम पंचायत विकास योजना में सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगें।
इस अवसर पर सुरेश चन्द्र शर्मा, खेमराज नागर, नरेन्द्र बैरवा सहायक सांख्यिकी अधिकारी, दिनेश कुमार वैष्णव, प्रकाशचन्द माली, दीपक मेहर, अली हेदर, चन्द्रप्रकाश मेराठा राजीव गांधी युवा मित्र सहित कई विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
अभियान रथ ने झालरापाटन क्षेत्र में शुरू किया ग्राम भ्रमण
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को झालरापाटन समिति के ग्राम पंचायतों के अन्दर बाल मित्र पंचायतों को बाल हितैषी बनाने एवं पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में बच्चों के मुद्दो को शामिल कराने में आमजन के साथ बच्चों को विभिन्न नवाचारों से जागरूक किया गया। भ्रमण के प्रथम दिवस कोलाना सरपंच रामचन्द्र स्वामी, मण्डावर सरपंच पुरीलाल भील सहित गोवर्धनपुरा, रूपारेल, अकतासा में पंचायत सदस्यों, ग्राम विकास अधिकारी, वार्डपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।