badhtikalam.com हनुमानगढ़ (पीलीबंगा)। पूरे देश में जहां हाथरस गैंगरेप को लेकर लोगों में गुस्सा है वहीं पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिगा से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिगा (16) का उसी के चचेरे भाइयों द्वारा अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को लेकर एसपी हनुमानगढ़ के आदेश पर पीलीबंगा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दी कि विगत 29 सितंबर मंगलवार की दोपहर को करीब एक बजे उसकी नाबालिग पुत्री अपने घर से दादी के घर जा रही थी। रास्ते में चक के ही गुरप्रीत सिंह, बग्गू सिंह व रणजीत सिंह उसकी पुत्री को रोककर उसे जबरदस्ती उठाकर सुखा सिंह के घर ले गए। वहां सुखा सिंह की पुत्री घर पर अकेली थी, जो आरोपियों के साथ मिली हुई थी। आरोपी उसकी पुत्री को घर के एक कमरे में ले गए। उसका दुपट्टा उतारकर फेंक दिया। विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। तीनों आरोपी घर से बाहर जाकर बघेल सिंह को घसीटकर अंदर ले आए व उसे पीड़िता के साथ लिटाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और इस बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया। मां का आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी पुत्री के साथ जबरदस्ती कर चुके हैं तथा आरोपी रणजीत सिंह उसके स्वयं के साथ भी जबरदस्ती छेड़छाड़ कर चुका है। मामले की जांच कर रहे रावतसर सीओ रणवीर मीणा ने पीड़िता के बयान लिए। सरकारी अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवाया।