क्लैट परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी, सात सवालों में गलतियां मानी, 3 हटाए, 4 के उत्तर बदले

देश की 22 लॉ स्कूल्स के लिए 28 सितंबर काे हुए कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (क्लैट) की फाइनल आसंर की जारी हो गई है। इसमें 7 सवालों में गलतियां स्वीकार कर ली गई हैं। कन्सोर्टियम ने इनमें से 3 सवाल हटा दिए व 4 के उत्तर बदले हैं। अब मार्किंग 147 में होगी। भास्कर ने क्लैट एक्पर्ट सागर जोशी के माध्यम से 30 सितंबर को ही दावा कर दिया था कि पेपर में 10 सवालों में गलतियां हैं। स्टूडेंट्स की ओर से भेजी गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की में 7 सवालों में गलतियां स्वीकार की हैं, लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि अब भी कुछ सवालों में गलतियां हैं। दरअसल, पेपर के बाद स्टूडेंट्स की ओर से 29 सितंबर की रात तक आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियाें पर विचार कर इस संबंध में गठित ग्रीविएंस कमेटी की ओर से अनुशंसाएं की गई और उसी आधार पर शनिवार को फाइनल यानी संशोधित आंसर की जारी कर दी गई है।