24 व 25 जुलाई को भरे जाएंगे आवेदन, प्रत्येक मतदाता करेगा 14 मतों का प्रयोग
गंगापुर सिटी अग्रवाल शिक्षण संस्थान की कार्यकारिणी के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनाव 4 अगस्त को होंगे। शिक्षण संस्थान मंत्री रमेश चंद पट्टी वाले ने बताया कि चुनाव के नामांकन-पत्र 24 जुलाई से 25 जुलाई तक शाम 5 से 7 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 26 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक होगी। नामांकन-पत्रों की वापसी 27 व 28 जुलाई शाम 5 से 7 बजे तक होगी। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन व बैलेट नम्बर आवंटन 28 जुलाई को शाम 8 बजे होगा। प्रत्येक मतदाता को 14 मतों का प्रयोग करने का अधिकार होगा। चुनाव संबंधित समस्त प्रक्रिया चुनाव कार्यालय कन्या महाविद्यालय परिसर जयपुर रोड गंगापुर सिटी पर सम्पन्न होगी।