सवाई माधोपुर। लॉकडाउन के दौरान लोगो को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता करवाने के लिए सवाई माधोपुर सहकारी उपभोक्ता भण्डार की मोबाईल वैन गली मौहल्लों में पहुंच रही है। जिले में पांच मोबाईल वैन शॉप द्वारा रविवार को हाउसिंग बोर्ड, चकचैनपुरा, भोपाल नगर, आदर्श नगर ए एवं बी, सीमेन्ट फैक्ट्री, ग्रामीण क्षेत्र में सूरवाल, मैनपुरा, श्यामोता, नींदडदा, बनोटा, सिनोली आदि गांवों में सप्लाई की जायेगी। इसी प्रकार पंचायत समितिवार सहकारी विभागों के निरीक्षकों को प्रभारी नियुक्त कर सामान डिलीवरी का कार्य किया जायेगा।