सवाईमाधोपुर। रविवार को फसल खराबे का जायजा लेकर प्रभारी मंत्री, खण्डार विधायक और जिला कलेक्टर छाण से सवाईमाधोपुर के लिये रवाना हुये तो छाण के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से 1 किमी आगे सडक पर एक बाइक सवार घायल अवस्था में मिला।
जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने तत्काल काफिले की गाडियों को रूकवाया, घायल को सडक से गुजर रहे दूसरे वाहन में बिठाया, 1 पुलिसकर्मी को उसके साथ अस्पताल के लिये रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को सूअर ने टक्कर मार दी थी। जिला कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ को फोन कर घायल के उचित उपचार के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने स्वयं जाम खुलवाकर घायल को इलाज के लिये रवाना किया। इस संवेदनशीलता और मानवीयता को देखकर सभी अधिकारियों और आमजन ने जिला कलेक्टर की प्रशंषा की।