बामनवास। डिजिटल बामनवास व बौंली तहसील समूह की ओर से 13 अगस्त को ग्राम खेड़ली में तृतीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के सीएमडी कुंजीलाल मीना होंगे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेडली के प्रांगण में आयोजित समारोह में सवाईमाधोपुर जिले के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत बालक-बालिकाएं, जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है, का सम्मान किया जाएगा।
समूह के कोषाध्यक्ष ब्रह्मा सुकार ने बताया कि रविवार तक करीब 200 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। प्रतिष्टियां 8 अगस्त तक ही जमा की जा सकेंगी। सम्मान समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन किया जा चुका है। प्रतिभाओं के सम्मान के लिए समूह की पूरी टीम प्रचार में जुटी हुई है।