निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
तीन बार दिल्ली की सीएम रही वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का रविवार को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। दिल्ली के निगम बोध घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नम आँखों से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी निगम बोध घाट पहुुंचे। कांग्रेस के कई बडे नेता भी अंतिम संस्कार मौजूद रहे। इससे पहले शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस कार्यालय लाया गया। जहां सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शीला दीक्षित के निधन पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। दिल्ली भाजपा ने भी अपने दो दिनों के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
इससे पहले शीला दीक्षित के निजामुद्दीन स्थित आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित अनेक नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।