खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की पहल
गंगापुर सिटी। पर्यावरण का संरक्षण सिर्फ हमारा कत्र्तव्य ही नहीं है अपितु नैतिक जिम्मेदारी भी है। इसी श्रंखला में खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में जयपुर रोड स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। समाज के लोगों ने छायादार व फूलों के पौधे लगाए, साथ ही इन पौधों की सार-संभाल का जिम्मा लिया।
इस मौके पर प्रहलाद मेठी, रमेश चंद रावत, घनश्याम रावत, केदार पीतलिया, अनिल नाटानी, रूप राजौरिया, राजेन्द्र खारवाल, मोहन टोडवाल, संतोष झंगिनिया, समाज अध्यक्ष राजेन्द्र दुसाद, मंत्री राजेन्द्र मोदी, उपाध्यक्ष मुकेश सामरिया, सहमंत्री दिनेश टोडवाल, गोपाल डांस, देवेश पीतलिया, बंटी मोदी, पंकज खूंटेटा, विनोद टोडवाल, राजेश ठाकुरिया, नवीन मोदी, अरविन्द डांस, विनोद रावत, महिला मण्डल अध्यक्ष वर्षा नाटानी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।