गंगापुर सिटी। लायंस क्लब गरिमा द्वारा मित्रता दिवस के अवसर पर प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर द्वारा वृक्षमित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने बाबत पूर्व निर्धारित प्रान्तीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज क्लब के कोषाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल के पिताजी श्री संतोष जी अग्रवाल सीए के सौजन्य से 108 फुटिय श्री हनुमानजी गौशाला दौलतपुर में विभिन्न प्रजातियों के 250 पेड़ लगाए गए । लायंस क्लब गरिमा द्वारा लगाए गए उक्त पेड़ों की देखभाल का ज़िम्मा लायंस क्लब गरिमा के सदस्य लायन मुकेश राजाराम मीना ने उठाया है । इस मौके पर ज़ोन चैयरपर्सन लायन आशीष कुमार शर्मा, क्लब अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लायन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल, लायन मुकेश राजाराम मीना, लायन आभा मीना मौजूद रहे ।