लालजी टंडन भाजपा के वरिष्ठ नेता, 2009 में लखनऊ से सांसद भी रहे गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पिछले साल जनवरी में मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनी थीं
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश की मौजूदा गवर्नर आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश भेजा गया। टंडन इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे। उनकी जगह फागु चौहान की नियुक्ति हुई है। पश्चिम बंगाल में केसरीनाथ त्रिपाठी को हटाकर जगदीप धनखड़ को राज्यपाल बनाया गया। रमेश बैंस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया। टंडन ने अटल जी की सीट से चुनाव लड़ा था। टंडन का राजनीतिक सफर 1960 से शुरु हुआ था।