सवाई माधोपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण राज्य में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन प्रभावी है।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि माह अप्रैल 2020 में जिले में विभिन्न धर्मो के त्यौहार, जयंती व पर्व आदि पर लॉकडाउन प्रभावी होने के कारण धार्मिक सभा एवं जुलूस, शोभायात्रा व झांकियों पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शब-ए-बारात 9 अप्रैल को, गुड फ्राईडे 10 अप्रैल को, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, बैशाखी 13 अप्रैल को एवं अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को लॉकडाउन अवधि में धार्मिक सभाओं, जुलूस आदि को जिला स्तर पर एवं सभी उपखण्ड क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनुमति नही है। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिबंध की कडाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।