सवाई माधोपुर। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त को लॉकडाउन की पालना कड़ाई से करवाने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले की सीमाएं सील कि हुई है। सीमाओं पर स्थित चैक पोस्टों का नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट भिजवायी जाये। पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को प्रचार-प्रसार कर जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव करवाने, कचरा निस्तारण तथा मास्क सेनेटाईजर, साबुन आदि के संबंध में जागरूकता बनाने, ब्लॉक सीएमएचओ को क्षेत्र के आंगनबाड़ी सफाई कर्मियों एवं अन्य कार्मिकों को मास्क देने तथा बार-बार हाथ धोने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।