शहर में जगह-जगह होगा स्वागत, धूंधेश्वर जाने के लिए सोमवार को सुबह साढे 5 बजे लगेंगे वाहन, पंचायत समिति परिसर में शिव भक्त धूंधेश्वरधाम से जल भर कर करेगें भगवान शिव का जलाभिषेक
गंगापुर सिटी। श्री श्याम परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में सावन माह के तृतीय सोमवार 5 अगस्त को धूंधेश्वरधाम से विशाल कावड़ यात्रा शहर में निकाली जाएगी। काबड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष जोश देखा गया।
संयोजक रवि पुजारी ने कावड़, ड्रेस व्यवस्था, डीजे साउण्ड, बैण्ड व्यवस्था, धूंधेश्वरधाम में पूजन व्यवस्था व ममलेश्वर महादेव मंदिर पर सहस्त्रघट व भोजन व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने बताया कि धूंधेश्वरधाम जाने के लिए सुबह साढे पांच बजे ममलेश्वर महादेव मंदिर पंचायत समिति परिसर में वाहन व्यवस्था रहेगी। जहां से शिव भक्त धूंधेश्वरधाम के लिए रवाना होंगे। धूंधेश्वर मेें बने कुण्ड में स्नान कर सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना के बाद गुप्त गंगा से जल भर कर डीजेके साथ नाचते-गाते उघाडमल बालाजी, मिर्जापुर, ईदगाह मोड होते हुए खण्डेलवाल धर्मशाला पहुंचेगी, जहां पर सभी कावडिए विश्राम करेंगे। इसके बाद सभी कावडिए समिति सदस्य, महिला मण्डल सदस्य बाबा श्याम के सजे हुए रथ एवं बैण्ड बाजे, डीजे के साथ कैलाश टाकीज, चौपड बजार, देवी स्टोर चौराहा, व्यापार मण्डल, पुरानी अनाज मण्डी होते हुए कार्यक्रम स्थल पंचायत समिति परिसर स्थित ममलेश्वर महादेव पहुंचेंगे जहां पर विशाल जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
तैयारी बैठक में समिति अध्यक्ष जगदीश हेमनानी, राजेन्द्र दुसाद, राजेन्द्र मोदी, भगवान सपोटरा, हरिमोहन बैराडा, महेश पलासोद, राजेश टेन्ट, नंदकिशोर धौलेटा, पंकज महावीर जी, शिवरत्न अग्रवाल, डिम्पल हलवाई, कमलेश बूरा आदि सदस्य मौजूद थे। सह संयोजक रूपकुमार बिडला ने शहर के सभी प्रबुद्धजनों एवं श्याम प्रेमियों से शहर में निकलने वाली कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत करने की अपील की है।