एक शाम तिरंगे के नाम, विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों से गूँजी देशभक्ति की स्वर लहरियाँ

सवाई माधोपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को चंदन मैरिज गार्डन, आलनपुर में “एक शाम तिरंगे के नाम” सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की गौरवशाली विरासत, विविधता में एकता और अदम्य राष्ट्रीय भावना का जीवंत चित्र उपस्थित किया।

Read More: आईआईटी मंडी के पूर्व छात्र एवं पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं जीजीएसएसएस सिटी स्कूल के वेलकम सॉन्ग से हुआ। इसके बाद ब्लू स्टार एकेडमी अबके बरस तुझे धरती की रानी, एसवीजीएमएस खंडार सोलो शोन्ग, न्यू महर्षि विद्यालय खेरदा ऐसा देश है मेरा, विवेक विद्यालय देश रंगीलों, स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश मीडियम स्कूल जलवा जलवा, सनशाइन एकेडमी आलनपुर भगत सिंह तथा रणथंभौर चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने धरती धोरा री गीतों पर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थानी लोकनृत्यों ने प्रदेश की स्वाभिमानी मिट्टी और वीरों की धरती का गौरव उजागर किया, वहीं समूह नृत्य और नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से एकता, भाईचारे और शांति का सशक्त संदेश दिया गया।
उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन शिक्षक जुगल किशोर शर्मा ने किया।