सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नू मल पहाड़िया ने गुरूवार को बामनवास पंचायत समिति के बरनाला, बिछोछ, चाँदनहोली, बैराडा, खेडली, बाड मोहनपुर, कोयला आदि गांवों में दर्जनों मतदान केन्द्रों का दौरा कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम भौतिक सुविधाओं की मतदान केन्द्रों पर उपलब्धता को चौक किया, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मतदाताओं से फीडबैक लेकर भयमुक्त होकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान करने का आग्रह किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर रैम्प, विद्युत, व्हीलचेयर, सोशल डिस्टेंसिंग, छाया, पेयजल, टॉयलेट, मतदान कक्ष में मतदान कार्मिकों की बैठक व्यवस्था, मतदाताओं के लिये बनाई जाने वाली लाइनों का स्थान, उनके बीच निर्धारित दूरी, अभ्यर्थियों द्वारा मतदान केन्द्र के बाहर लगाये जाने वाली हैल्प डेस्क आदि बिन्दुओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने मतदान कक्ष के अंदर और बाहर निर्धारित सोशल डिस्टंेसिंग की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये। इसके लिये कुछ केन्द्रों पर मौके पर ही गोले पेंट करवाने का कार्य भी शुरू करवाया।
उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मतदान केन्द्रवाइज अराजक तत्वों की सूची, अब तक की गई प्रिवेंटिव कार्रवाई, मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र और आसपास सुरक्षा व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अधिकतम और सुविधाजनक मतदान के लिये किये गये प्रयास, रूट चार्ट और नाकों की पॉजिशन आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केन्द्रों पर पूर्व में कई चुनाव हो चुके हैं लेकिन फिर भी सम्बंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि मतदाता के यहॉं तक आने का रास्ता ज्यादा दुर्गम न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बडी संख्या में मतदाताओं से फीडबैक लिया। लगभग सभी ने बताया कि उन्हें शांतिपूर्ण मतदान होने की उम्मीद है फिर भी किसी भी अवांछित और असामान्य घटना की सूचना वे जिला और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस को देते रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को बताया कि लोकतंत्र मे वोट के अधिकार से बडा कोई अधिकार नहीं है। मतदान के लिये मास्क लगाकर घर से निकलें। एंट्री प्वाइंट पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किये गये हैं फिर भी किसी असामाजिक तत्व ने गडबडी करने की कोशिश की तो बहुत कठोर कार्रवाई होगी।
निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगापुर एडीएम नवरतन कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, बामनवास के एसडीएम बद्री नारायण,पुलिस उपाधीक्षक तेजकरण, बीडीओ बामनवास सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।