
बीसीसीआई का बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों बदलावों की झड़ी लगी हुई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि वनडे टीम की कमान अब श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है।
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की अटकलें
हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा थी कि अय्यर को रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तानी दी जा सकती है। लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने साफ कहा – “ये मेरे लिए नई बात है। इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है।” यानी बोर्ड की योजना में फिलहाल अय्यर को वनडे कप्तान बनाने का कोई विचार नहीं है।
Read More : ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस: 9वें दिन तक कमाई सुस्त, बजट रिकवरी के करीब पहुँची फिल्म
रोहित शर्मा की भूमिका
रोहित शर्मा ने केवल टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया है। उनकी अगुआई में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीती। अब अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान रहेंगे। वनडे से उनके रिटायरमेंट की खबरें भी महज़ अफवाह साबित हुई हैं।