चुरू में जगुआर विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत: भारतीय वायु सेना

भारतीय वायु सेना ने राजस्थान के चूरू ज़िले में बुधवार को हुए जगुआर विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत होने की जानकारी दी है.

राजस्थान के चूरू ज़िले के रतनगढ़ में बुधवार दोपहर क़रीब डेढ़ बजे भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान ‘जगुआर’ क्रैश हो गया. रतनगढ़ के भानूड़ा गांव में विमान का मलबा दूर तक बिखरा पाया गया है.

यह हादसा बुधवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ। “इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. भारतीय वायुसेना दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ है.”

वायु सेना के मुताबिक़ इस दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.

हादसे पर शुरुआती जानकारी साझा करते हुए नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, “यह दो सीट वाला जगुआर विमान था. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.”

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जगुआर क्रैश में दो लोगों की मौत होने की बात कही है.