गंगापुर सिटी। नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सीवरेज लाइन के कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। वार्ड नंबर 42 में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, जिनकी न तो समय पर देखरेख हो रही है और न ही मरम्मत का कार्य।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगभग 20 दिनों से गड्ढों को खोदकर ऐसे ही पटक रखा गया है। इसके कारण राहगीरों और आस-पास रहने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि कभी भी किसी इंसान या जानवर के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों का आरोप है कि नगर परिषद और संबंधित ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आक्रोशित होकर वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सीवरेज कार्य को पूरा करवाया जाए और खुले गड्ढों को ढकवाकर हादसों की संभावनाओं को रोका जाए।
