वर्धमान हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपी विभाग का हुआ शुभारम्भ

दर्द से पीडि़त लोगों को थैरेपी के माध्यम से मिल सकेगी राहत

क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी स्थानीय स्तर पर सुविधा

अब आरजीएचएस के तहत राज्य कर्मचारियों का नि:शुल्क मिलेगी फिजियोथैरेपी की सुविधा

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में चिकित्सा के क्षेत्र मेें खास पहचान रखने वाले वर्धमान हॉस्पिटल एण्ड इनफर्टिलिटी सेंटर में चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार किया गया है। हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपी की सुविधा गुरुवार से शुरू हो गई। उद्घाटन समारोह वर्धमान हॉस्पिटल में हुआ। गणेश वंदना के बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनकर स्वागत किया गया। नगर परिषद् सभापति शिवरतन गुप्ता व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने फीता काटकर फिजियोथैरेपी का उद्घाटन किया।
सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि गंगापुर सिटी धीरे-धीरे आगे बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से गंगापुर सिटी में जनसंख्या की वृद्धि हो रही है उसी तरह शहर में सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है। इसके साथ चिकित्सा सेवाओं का विस्तार भी जरूरी है, जिससे गंगापुर सिटी के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा कम दामों में मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिजियोथैरेपी के लिए मरीजों को कहीं ओर भटकने की जरूरत नहीं होगी, उनका फिजियोथैरेपी का इलाज कम दामों में व राजस्थान सरकार की योजनाओं में इलाज के अंदर उपलब्ध होगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मानवीय मूलभूत के लिए एक जरूरी हिस्सा है। चिकित्सा की आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है। राजस्थान सरकार अपनी योजनाओं को प्राइवेट हॉस्पिटलों व सरकारी हॉस्पिटलों के साथ मिलकर आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। गंगापुर सिटी जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी चिकित्सा संस्थान राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं को पूर्ण रूप से आमजन को दे रहे हैं। इसी कड़ी में फिजियोथैरेपी जोडऩे से अब फिजियो के मरीजों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ वर्धमान हॉस्पिटल में मिल सकेगा।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनोज जैन ने बताया कि वर्धमान हॉस्पिटल एण्ड इनफर्टिलिटी सेंटर जो कि पिछले कई वर्षों से लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहा है। चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हमने फिजियोथैरेपी विभाग भी शुरू किया है, जिसमें डॉ डीसी शर्मा जो की गंगापुर सिटी के जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट हैं, अपनी सेवाएं मरीजो को देंगे। फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में आरजीएचएस के तहत राज्य कर्मचारियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
डॉ. डीसी शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में फिजियोथैरेपी के मरीजों को बेहतर सुविधाएं वर्धमान हॉस्पिटल एवं इनफर्टिलिटी सेंटर में मिलेंगी।
डॉक्टर सुलेखा जैन ने बताया कि वर्धमान हॉस्पिटल एण्ड इनफर्टिलिटी सेंटर राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और आरजीएचएस दोनों में सुविधा मरीजों को दे रहा है। भविष्य में फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट शुरू होने से मरीज को फिजियोथैरेपी की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी।
समारोह में डॉ. अनिल कुमार शर्मा, सरिता गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, राजेंद्र शर्मा पीपी, नरेंद्र जैन, बाबूलाल जैन, राज्यकर अधिकारी आशीष कुमार शर्मा, मुकेश राजाराम मीना, सुरेंद्र मित्तल सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी गंगापुर आदि शामिल हुए।
मंच संचालन मोहसिन खान सदस्य राज्य कार्यकरणी आर.एम.एस.आर. यू. ने किया।