गंगापुर सिटी. दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए चलाई जारी निशुल्क ग्रीष्मकालीन जल सेवा का आज जल सेवक सम्मान समारोह के साथ में विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीओ व सदस्यगणों द्वारा जल सेवा में सहयोग करने वाले सभी जल सेवकों का स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं तिलक लगाकर दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दो माह से रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा जल सेवा चलाई जा रही है इस जल सेवा में भाग लेने के लिए शहर के विभिन्न समाज सेवी दंपतियों नौजवान समाज सेवी बड़ी संख्या में प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर आकर जल सेवा में सहयोग करते रहा है। एक रिसॉर्ट में भव्य कार्यक्रम में जल सेवा का समापन किया गया ।
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष केके जैन एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पांड्या ने बताया कि 15 वर्षों से निरंतर ग्रुप द्वारा जल सेवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित की जाती रही है. ग्रुप अध्यक्ष के के जैन ने सभी जल सेवको एवं ग्रुप के सदस्यों का जल सेवा में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र जैन, फेडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष विमल जैन गोधा, फेडरेशन के सहायक रीजन सचिव डॉक्टर मनोज जैन, दिगंबर जैन समाज गंगापुर सिटी के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल, वरिष्ठ पदाधिकारी देवेंद्र जैन पांड्या, अशोक पांड्या, रमेश जैन, सुमित प्रकाश जैन, निलेश जैन, पंकज पांड्या, महेश जैन, सुभाष जैन, सोगानी मंगल जैन, मनोज जैन शाह, योगेंद्र जैन, ज्ञानेंद्र जैन, राजेंद्र जैन गंगवाल, हिमांशु जैन, राजेश गंगवाल, अंकेश पांड्या, विजेंद्र जैन कासलीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे. जल सेवकों का करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान रेलवे स्टेशन पर जल सेवा में विशेष सहयोग करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी अशोक मीणा एवं समस्त स्टाफ का रेलवे की तरफ से सहयोग के लिए वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर अनिल जैन का कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करने वाले कल्लू भाई, भोजन व्यवस्था के सहयोगी मोहन हलवाई एवं जल सेवा में सेवक के तौर पर सहयोग करने वाले रामराज जोगी का विशेष सम्मान किया गया। इस वर्ष जल सेवा की संयोजक रहे दीपक गोयल, सुमन गोयल का ग्रुप पदाधिकारी द्वारा विशेष रूप से स्वागत सम्मान किया गया।
