
गंगापुर सिटी। ग्राम मठ में सोमवार को एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल को हरियाली से आच्छादित करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा। यह कार्यक्रम अर्पण सेवा संस्थान व एल टी आई माइंडट्री फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्साहपूर्वक छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। गांव की गलियों और विद्यालय परिसर सहित सामुदायिक स्थानों पर पौधारोपण कर लोगों ने पर्यावरण को संजोने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक-कार्यक्रम डॉ. चंद्रशेखर मीना ने कहा कि पौधरोपण केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह “हरित भविष्य की ओर एक संकल्प” है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रत्येक लगाए गए पौधे को परिवार के सदस्य की तरह पालें और उनकी देखभाल करें।

संस्थान के विशेषज्ञ बाबू लाल मीना ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण सबसे बड़ी आवश्यकता है। वनों की अंधाधुंध कटाई और प्रदूषण से बिगड़ते संतुलन को सुधारने का सर्वोत्तम उपाय पौधरोपण ही है। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी याद दिलाया कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व पोषण की जिम्मेदारी भी उतनी ही आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन अभियंता शक्ति सिंह और कृषि विशेषज्ञ संजीव कुमार ने किया। वहीं इस आयोजन में सियाराम शर्मा, कृषि मित्र लक्ष्मण सिंह, कमलेश सिंह और ग्रामवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा करेंगे और इस पहल को सतत रूप से आगे बढ़ाएंगे। ग्रामीणों का यह कदम न केवल गांव की सूरत बदलेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित भविष्य भी प्रदान करेगा।