7 दिवसीय मेसन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

मेड़ी. हरिपुरा (मेड़ी ) में अर्पण सेवा संस्थान व एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत 25 जनवरी से 1 फ़रवरी 2025 तक आयोजित 7 दिवसीय मेसन (राजमिस्त्री) प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक डॉ चंद्र शेखर मीना के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।
अर्पण सेवा संस्थान कार्यक्रम प्रबंधक डॉ चंद्र शेखर मीना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक निर्माण तकनीकों, मिक्सिंग, प्लास्टरिंग और ईंट जोड़ने की नई विधियों से अवगत कराना था।
इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, बल्कि उनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि हुई। प्रशिक्षण के माध्यम से वे आधुनिक निर्माण उद्योग की मांगों को पूरा करने में सक्षम होंगे और अपने कौशल को और अधिक विकसित कर सकेंगे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्माण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी सहायक सिद्ध होगा, जिससे प्रतिभागियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान दे सकेंगे।

इस कार्यक्रम में परियोजना अभियंता शक्ति सिंह द्वारा कार्यस्थल पर सहभागिता तथा व्यावहारिक ज्ञान दिया। प्रशिक्षण के दौरान, गुणवत्ता निर्माण, संरचनात्मक मजबूती और सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर दिया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कैलाश जाट, सचिव सुजाता जाटव व स्थानीय विधालय रायपुर के उप प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित व मेसन कारीगर किट प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके कौशल विकास में मील का पत्थर साबित होगा।