
गंगापुर सिटी। जेईई मेन-2025 में प्रज्ञा एकेडमी की छात्रा निवेदिता भावसार के 99.37 परसेंटाइल नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित जेईई-मेन 2025 रिजल्ट में गंगापुर सिटी स्थित आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान प्रज्ञा एकेडमी के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। एकडेमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं के साथ परिणाम हासिल कर शिक्षा नगरी गंगापुर सिटी के लिए एक प्रेरणा है। कक्षा 12 वीं के साथ एकेडमी की स्थाई फैकल्टी टीम एवं मजबूत फाउंडेशन को दर्शाता है। छात्रा निवेदिता भावसार ने 99.37 परसेंटाइल एवं स्पर्श शर्मा ने कक्षा 12वीं के साथ 99.30 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
इसी प्रकार प्रज्ञा एकेडमी की छात्रा वैशाली सिंह ने 97.88, अंजली गुप्ता ने 95.85, छात्र अनीश कुमार मीणा ने 93.86, अंकित कुमार मीणा ने 92.41, रोहित अग्रवाल ने 92.36, नैतिक गर्ग ने 85.70, कृष्ण कुमार मीणा ने 83.70, तथा देवेन्द्र कुमार सत्तावन ने 82.44 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। प्रविष्ट विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर प्रज्ञा एकेडमी का यह रिजल्ट शहर के श्रेष्ठ रिजल्ट्स में से एक है।
इसी प्रकार अब तक के संकलित रिजल्ट में प्रज्ञा एकेडमी सभी विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही यह सफलता हासिल की है।
विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रज्ञा एकेडमी में जश्न का माहौल रहा। शानदार आतिशबाजी की गई एवं विद्यार्थियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
प्रज्ञा एकेडमी के संयुक्त निदेशक देवेंद्र भावसार, राजेंद्र छिपा, दीपक शर्मा प्रबंधक हेड अंकित सिंह , एकेडमी हेड मुरलीधर जांगिड़, जेईई हेड देवेंद्र गुर्जर, सौरभ शिवहरे ,अनिल गुप्ता, राकेश शर्मा, राकेश मीणा, भवानी सिंह, राजेंद्र सैनी, गौरव चतुर्वेदी, मनीष शर्मा नारायण, महेंद्र कुंवाल, संतोष शर्मा, राम सिंह एवं फैकल्टी मेंबर्स ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।