
गंगापुर सिटी। क्षेत्रीय विकास मंच, गंगापुर सिटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को नसियां कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
राजकीय महाविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल श्यामलाल मीना को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉ. सीताराम गुप्ता को महामंत्री, सूरज प्रसाद गर्ग को उपाध्यक्ष, घनश्याम मेठी को कोषाध्यक्ष, चोखेलाल वर्मा को संगठन मंत्री और राजेंद्र शर्मा (पीपी) को विधि सलाहकार बनाया गया है।
बैठक में मंच के संरक्षक प्रहलादलाल गुप्ता और ईश्वरलाल शर्मा ने मंच के अब तक के प्रयासों, विशेषकर रेलवे परियोजनाओं और गंगापुर सिटी के विकास को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी साझा की। वक्ताओं ने क्षेत्र की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान और समग्र विकास पर जोर दिया।
अध्यक्ष श्यामलाल मीणा ने कहा कि अब वे जीवन का अगला चरण समाज और क्षेत्र की सेवा में समर्पित करेंगे। संगठन मंत्री चोखेलाल वर्मा ने मंच की स्थापना को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। वहीं विधि सलाहकार राजेंद्र शर्मा ने रेलवे मामलों में अपनी कानूनी लड़ाई का अनुभव साझा किया।
क्षेत्रीय विकास मंच गंगापुर सिटी के संस्थापक संयोजक डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि मंच में सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल कर समावेशी विकास की दिशा में काम किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. जुगल किशोर तलवार, सूरज प्रसाद गर्ग, प्रहलाद लाल गुप्ता, चौखेलाल वर्मा, श्यामलाल मीणा, प्रो. मटरूमल मीणा, लख्खी शाक्यवार, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल शाक्य, ईश्वरलाल शर्मा, दुर्गेश शर्मा, घनश्याम रावत, राजेंद्र प्रसाद, बलिराम गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, डॉ. ज्ञानेश्वर मीना, सुनील सिंह, घनश्याम मेठी, धनेश शर्मा आदि शामिल रहे।
