
गंगापुर सिटी। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक डी.एस. ग्रुप ने गंगापुर शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाकर शहरवासियों के लिए एक नई मिशाल पेश की। डी.एस. गु्रप के 300 सदस्यों व बच्चों की गंगापुर शहर में 39 टीम बनाकर शहर के विभिन्न हिस्सों की सफाई की। उन्होंने सडक़ों, पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा कचरा इकट्ठा किया और उन्हें साफ किया। एक ही रात में लगभग 300 स्वच्छता रथों में कचरा भरकर शहर के बाहर पहुँचाया।
READ MORE: बड़े हादसे का इंतजार…नगर परिषद् जिम्मेदार!
डी.एस. ग्रुप के फाउण्डर डायरेक्टर इंजि. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता ईश्वर का ही दूसरा रूप होता है और यह आदत यदि स्वंय के लिए है, तो आपको बहुत सी बीमारियों से दूर रखकर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ाती है लेकिन यदि आप इसी आदत को समाज हित में लगा देते हैं, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य हो ही नहीं सकता। आज हमारे डी.एस. ग्रुप के 50-50 लाख के पैकेज प्राप्त करने वाले फैक्लटीज महानुभावों व मैनेजमेन्ट के सदस्यों ने सडक़ पर उतरकर जो उत्साह के साथ कार्य किया है काबिल-ए-तारीफ है। डी.एस. ग्रुप नेशनल और इन्टरनेशनल स्तर पर श्रेष्ठ परिणाम तो प्रतिवर्ष देता ही रहा है अब ऐसे सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभा रहा है। डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए नगर परिषद् एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि समय-समय पर ऐसी मुहिम चलाकर सामाजिक कार्य करते रहेंगे तो हमारा गंगापुर और गंगापुर के नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
