क्षेत्रीय विकास मंच, गंगापुर सिटी की महत्वपूर्ण बैठक 9 मई को

गंगापुर सिटी. गंगापुर सिटी के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से गठित क्षेत्रीय विकास मंच, गंगापुर सिटी की महत्वपूर्ण बैठक 9 मई को सायं 6 बजे विजय लक्ष्मी ऑडिटोरियम नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में आयोजित की जाएगी।

क्षेत्रीय विकास मंच गंगापुर सिटी के संस्थापक डॉ हेमन्त शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से क्षेत्र में एक सशक्त एवं सक्रिय गैर सरकारी संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो स्थानीय समस्याओं तथा नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं के समाधान के लिए सरकार व प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर सके। इस दिशा में पहल करते हुए गंगापुर सिटी के प्रबुद्ध नागरिकों, जिन्होंने पूर्व में भी व्यक्तिगत स्तर पर स्थानीय मुद्दों को उठाकर सफलता प्राप्त की है, ने मिलकर क्षेत्रीय विकास मंच की स्थापना की है।

यह मंच क्षेत्रीय समस्याओं को चिन्हित कर, संबंधित विभागों व सरकारों के समक्ष सामूहिक रूप से पत्र, ज्ञापन आदि के माध्यम से प्रस्तुत करेगा और उनके समाधान हेतु प्रयासरत रहेगा। मंच के सदस्य समय-समय पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर जनमत तैयार करेंगे।

आज की बैठक में मंच की आगामी योजनाओं, कार्ययोजनाओं एवं संगठन के विस्तार पर विचार किया जाएगा। सभी नागरिक, विशेषकर वे लोग जो इस मंच से जुड़कर क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं, बैठक में सादर आमंत्रित हैं।