ट्रंप ने ईरान हमलों की रिपोर्ट पर 3 वरिष्ठ अधिकारी हटाए

अमेरिका. में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को तीन वरिष्ठ सैन्य और खुफिया अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया। इसमें सबसे बड़ा नाम लेफ्टिनेंट जनरल जेफ्री क्रूज का है, जो अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) के प्रमुख थे। इसके अलावा वाइस एडमिरल नैन्सी लैकोरे और रियर एडमिरल मिल्टन सैंड्स को भी बर्खास्त किया गया।

यह कार्रवाई ईरान पर अमेरिका के हवाई हमलों से जुड़ी रिपोर्ट के बाद हुई। DIA की रिपोर्ट में कहा गया कि हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल कुछ महीनों के लिए धीमा हुआ, जबकि ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का दावा था कि कार्यक्रम पूरी तरह तबाह हो गया। रिपोर्ट लीक होने के बाद ट्रंप नाराज हो गए।

Read More: यूपी पुलिस ने 14 साल से फरार शंकर कनौजिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

विपक्षी नेताओं ने इसे राजनीतिक हस्तक्षेप करार दिया। सीनेटर मार्क वॉर्नर ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट अब देश की सुरक्षा के बजाय वफादारी की कसौटी बन गई है। हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के जिम हाइम्स ने भी कहा कि इससे खुफिया एजेंसियों में डर का माहौल बनेगा।

ट्रंप प्रशासन पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर चुका है, जिनमें NSA और ज्वाइंट चीफ्स के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।