
रेलवे ट्रैक पर मोबाइल की लत बनी मौत का कारण
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मोबाइल की लत दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हुई। गुरुवार रात गांव मोहड़ा में 18 वर्षीय प्रिंस और उसका 16 वर्षीय चचेरा भाई शिवम रेलवे लाइन पर टहलते हुए मोबाइल देख रहे थे। इसी दौरान धामपुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
अस्पताल में मासूम की मौत, हंगामा
इसी बीच बिजनौर शहर के सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल में छह माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
Read More : बिज़नेस छोड़ा, खेती से बनाई नई पहचान: सालाना 20 लाख की कमाई, लगाया ऐसा पेड़ जो 200 साल तक देगा फल
लापरवाही पर बवाल
बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाने वाला कंपाउंडर नशे में था। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। फिलहाल बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।