
बिहार। प्रदेश के पूर्णिया जिले के रानीपतरा रेंलवे स्टेशन के पास देर रात टे्रन पायलट की सूझबूझ से रेल हादसा टल गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटिहार से जोगबनी जाने वाली डीएमयू ट्रेन के चक्के में सरिया उलझा गया, लेकिन पायलट में सूझबूझ दिखाते हुए टे्रन को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कटिहार से जोगबनी जाने वाली डीएमयू ट्रेन (07561) के चक्के में सरिया उलझ गया। पासयलट ने आपातकाल ब्रेक के माध्यम से ट्रेन को खड़ा कर दिया, इससे बड़ी घटना होने से बच गई। सूचना पर स्थानीय रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कटिहार से जोगबनी जाने वाली डीएमयू ट्रेन में सरिया उलझ गया था, लेकिन पायलट में सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। इससे बड़ी घटना होने से बच गई।