
-20 नवम्बर को होगा मतदान
मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल सक्रिय हो गए है। पार्टियां चुुनाव प्रचार व प्रत्याशियों के चयन को लेकर रणप्रनीति बनाने को लेकर सक्रिय हो गई है। इसी बीच सत्ताधारी दल शिवसेना (शिंदे) ने अपनी पाटी के 45 प्रत्याशियोंं की सूची जारी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम एकनाथ शिंदे फिर से कोपरी पाचपाखाड़ी से भाग्य आजमाएंगे।
READ MORE: पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान सभा के 288 सीटों के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा। वहीं 23 नवम्बर को मतगणना की जाएगी। मुख्यमंत्री शिंदे की ओर से सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। पिछले वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले प्रदेश में इस बार दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। जून 2022 में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद भाजपा के समर्थन से सरकार बनी थी। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांगे्रस में टूट के बाद यह पहला चुनाव है। वर्तमान में 102 विधायकों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के 40 विधायक हैं। वहीं एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के पास 18 विधायकों की पावर है। इसके अलावा 14 निर्दलीय विधायक भी वर्तमान सरकार के साथ है। अन्य छोटे दलों का समर्थन में सरकार के साथ है।