
गंगापुर सिटी। क्लब-91 की ओर से दीपावली मिलन व स्थापना दिवस समारोह 7 नवम्बर को उदेईमोड़ स्थित भगवती पैलेस में मनाया जाएगा।
क्लब के कोर्डिनेटर डॉ. अनिल टोडवाल ने बताया कि 7 नवम्बर को शाम 5 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह की शुरुआत होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी रेखा गर्ग, स्मिता टोडवाल, रेनू आर्य, ट्विंकल सोनी, सीमा धाकड़ को सौंपी गई है। क्लब के अन्य सदस्यों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
READ MORE: Club-91 का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न
READ MORE: रंगांग प्रस्तुति के बीच क्लब-91 ने मनाया स्थापना दिवस समारोह
READ MORE: क्लब 91 ने गंगापुर शहर में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ किसा प्रदर्शन