क्लब-91 ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस व नववर्ष मिलन समारोह

गंगापुर सिटी। क्लब-91 की ओर से शुक्रवार को रावत गार्डन में स्थापना दिवस व नववर्ष मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई।
कार्यक्रम के शुरु में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर में दीपा गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, सुनील भण्डारी ने संयोजक की भूमिका निभाई। म्यूजिकल चेयर में पलक ने प्रथम व आयुषि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं में म्यूजिकल चेयर में स्वाति शर्मा व लक्ष्मी गुप्ता ने बाजी मारी। इसके बाद राउण्डर बल्ला गेम हुआ, जिसमें अशोक मंगल व रमेश चन्द गर्ग ने तथा कपल गेम में डॉ. अनिल टोडवाल व स्मिता टोडवाल ने संयोजक की भूमिका निभाई।

कैटवॉक संयोजक रेखा गर्ग, स्वाति शर्मा केसयोजन में महिलाओं ने शानदार कैटवॉक किया। विनोद खण्डेलवाल व पूजा खण्डेलवाल, डॉ. मुकेश गर्ग व रेखा गर्ग, मयंक शर्मा व स्वाति शर्मा, अशोक सोनी व डिम्पल सोनी ने कपल डांस कर खूब तालियां बटोरी। नन्दिनी सोनी, डॉ. मुकेश गर्ग, नरेन्द्र गुप्ता, पूजा खण्डेलवाल व विनोद खण्डेलवाल ने कविता पाठ किया।
क्लब सदस्य वासुदेव बंसल, वीरेन्द्र आर्य, संजय गुप्ता, देवेन्द्र सिंघल, शिवकुमार, मुकेश लेक्चरर, गोविन्द प्रसाद गुप्ता, मुकेश मेडी, भूपेश गर्ग, मुकेश गुप्ता, दिनेश डांस, अनुराग जिन्दल, धीरज वशिष्ठ आदि सदस्यों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर क्लब सदस्य डॉ. दिनेश चन्द गुप्ता को डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रमेश भोड़, सतीश चन्द गुप्ता, राजेन्द्र खादी, संतोष गुप्ता, राजेश मंगल, अनिल गोयल, विजेन्द्र धाकड़, ताराचन्द गुप्ता, दिलीप हलवाई आदि समस्य मौजदू थे। मंच संचालन डॉ. मुकेश गर्ग, नरेन्द्र गुप्ता व पवन गुप्ता ने किया।
क्लब कोर्डिनेटर डॉ. अनिल टोडवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।