
गंगापुर सिटी। भारत राष्ट्र के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, परमश्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के तलावड़ा मंडल में अटल सेवा केंद्र पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता, भाजपा नेता, शिक्षाविद डॉ. हेमंत शर्मा सहित कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम गुर्जर, बजरंग लाल गुर्जर द्वारा पंडित वाजपेयी के चित्रपट की समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सम्पूर्ण राष्ट्र में पक्ष ही नहीं अपितु विपक्ष के नेताओं के मध्य भी कुशल विचारक, वक्ता और राजनीतिक रूप से सिद्धांतों को महत्व देने वाले व्यक्तित्व की छवि के रूप में हमेशा चर्चित रहते थे।
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात तलावड़ा स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि दौरान भानु पारीक विहिप, बजरंग लाल गुर्जर, रामखिलाड़ी टटवाड़ा, गोविंद सिंह राजपूत, रणजीत बना आईटीसेल, गोविन्द शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
