खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का हुआ भव्य आयोजन

अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की पहल

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन के तहत सोमवार को अध्यक्ष रीना पल्लीवाल के नेतृत्व में खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम की संयोजक अंजना रावत, ममता गोयल और ममता खंडेलवाल रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके बाद स्वास्थ्य सुरक्षा पर अहम टिप्स साझा किए गए। अध्यक्ष रीना पालीवाल ने स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए पर्याप्त नींद, संतुलित खानपान और घरेलू नुस्खों के महत्व पर जोर दिया। स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कुशला खूंटेटा, प्रदेश मंत्री शिप्रा गोयल, जिला महामंत्री रचना मित्तल और कोषाध्यक्ष बबीता खंडेलवाल ने भी स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं रहीं, जिनमें भाग लेने वालों ने खूब आनंद उठाया। विभिन्न खेलों के विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
गिफ्ट पैकिंग गेम- ज्योति गोयल (विजेता)
पिरामिड गेम- शिप्रा गोयल (प्रथम), आरती जैन (द्वितीय)
पजल गेम- कविता रावत (प्रथम), साक्षी गुप्ता (द्वितीय)
म्यूजिकल डांस- कुशला खूंटेटा, वर्षा नाटाणी (प्रथम), रीना पल्लीवाल, ममता जैन, निर्मला खारवाल, सुमन दुशाद (द्वितीय)
गोलगप्पा कॉन्टेस्ट- अमित खंडेलवाल (प्रथम), सरिता गुप्ता (द्वितीय)
कप झपट्टा गेम- साक्षी अग्रवाल (प्रथम), शिप्रा गोयल (द्वितीय)
विजिट इंडिया गेम- कविता रावत (विजेता)
प्रश्न राउंड- रीना पालीवाल, रचना मित्तल और रक्षा बरडिया (विजेता)
कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रॉ निकाला गया, जिसमें कौशल्या बिरला विजेता रहीं।
इस आयोजन में 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। संयोजक टीम और सभी प्रतिभागियों की उत्सुकता और मेहनत ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।