खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का होगा आयोजन

अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की बैठक

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की एक बैठक जिला अध्यक्ष रीना पल्लीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला महामंत्री रचना मित्तल ने बताया कि महासम्मेलन द्वारा खेल महोत्सव और स्वास्थ्य सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, क्योंकि ये महिलाओं में फिटनेस बनाए रखने में सहायक होते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम का संयोजक ममता गोयल, ममता खण्डेलवाल और अंजना रावत को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी रक्षा बरडिया ने बताया कि वैश्य महिला महासम्मेलन समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहता है। इस बार दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए भी संकल्प लिया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष बबीता खण्डेलवाल, सुधा गुप्ता, सुमन दुसाद, वर्षा नाटाणी, डॉ. मंजू गुप्ता, उर्मिला डांस, गीता महरवाल, आशु मित्तल, सीमा जैन, कृष्णा ठाकुरिया, नीलम गर्ग, मल्लिका, दुलारी गर्ग, हेमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।